SRH ने तोडा आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा टारगेट और बनाया IPL का नया रिकॉर्ड

1155

SRH ने तोडा आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा टारगेट: जैसा की आप सब को पता है की इंडिया में 22 मार्च से आईपीएल के मैच चल रहे है और आज IPL का 8 वा मैच खेला गया जो SRH का MI के साथ था इस मैच ने आज आईपीएल के करियर में एक बड़ा स्कोर खड़ा करके एक नया रिकॉर्ड बनाया है |

SRH की टीम ने मैदान में आज ऐसा मुकाबला खेला की सारे दर्शक देखते रह गए इस मैच के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में 277 रन का एक बड़ा स्कोर खड़ा करके सभी को हैरान कर दिया | आईपीएल की सबसे तकड़ी टीम मुंबई इंडियंस के सामने इतना बड़ा स्कोर खड़ा करना एक बहुत बड़ी बात है | लेकिन जो SRH की टीम ने किया उसे देख सभी चौंक उठे क्रिकेट के मैच को इतना रोमांच से भर कर रखा की सभी देखते ही रहे |

आपको बता दें की इससे पहले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में सबसे बड़ा टारगेट 263 रन का था जो Royal Challengers Bangalore की टीम ने Pune Warriors को दिया था और वह मैच 2013 में खेला गया था | 2013 के बाद आज 2024 में उस 263 के टारगेट के रिकॉर्ड को तोड़ कर Sunrisers Hyderabad की टीम ने 277 रन का नया टारगेट रिकॉर्ड बनाया है 20 ओवर में इतना बड़ा स्कोर बहुत मुश्किल है |

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here